ENG vs SL: वर्ल्ड चैंपियन England 156 रन पर ढेर, वापसी पर Mathews-Kumara ने की शानदार गेंदबाजी
World Cup 2023, ENG vs SL: वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका (World Cup 2023, ENG vs SL) के बीच खेला जा रहा है. जहां इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन पर ऑलआउट हो गई. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को श्रीलंकाई टीम ने सस्ते में निपटा दिया. इंग्लिश टीम के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए. लंकाई टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया. टीम के लिए लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
Sri Lankan bowlers on fire! 🔥🔥🔥
England's batters held to 156. Now, it's our turn to roar! 🏏🦁#LankanLions #SLvENG #CWC23 pic.twitter.com/dYG2EBelBI— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 26, 2023
156 रनों पर ढेर हुआ विश्व चैंपियन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम के दोनों ओपनरों ने सधी हुई शुरुआत दी. लेकिन इसके बाद जैसे ही श्रीलंकाई टीम को पहली सफलता मिली तो उनका मनोबल देखने लायक था. टीम को पहली सफलता मैथ्यूज से मिली, जो लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे थे. उन्होंने मलान (28) का विकेट लिया. इसके बाद ही विश्व विजेता टीम का संतुलन ऐसा डगमगाया कि फिर उबर नहीं पाई. जिसके चलते कुछ ही देर में पूरी टीम 156 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली.
श्रीलंका टीम की धारदार गेंदबाजी
इस मैच में श्रीलंकाई टीम की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. लंकाई टीम के लिए तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उनके अलावा रचिता और मैथ्यूज भी 2 बल्लेबाजों का विकेट लेने में कामयाब रहे. थीक्षाना को भी 1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें- इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं Ben Stokes! प्रैक्टिस के दौरान इस तरह मैदान पर लेटे हुए दिखे
मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.
ये भी पढ़ें- आगामी चुनाव के लिए एक्टर Rajkumar Rao को मिली बड़ी जिम्मेदारी, EC ने बनाई खास प्लानिंग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.