ENG vs SL: इंग्लैंड टॉस जीतकर करेगा पहले बल्लेबाजी; लंकाई टीम Angelo Mathews की वापसी
World Cup 2023, ENG vs SL: विश्व कप 2023 का 25वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका (World Cup 2023, ENG vs SL) के बीच खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच का आयोजन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जा रहा है. दोनों टीमें 2-2 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें और आठवें स्थान पर मौजूद हैं. ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड इस मैच में अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल करने की कोशिश करेगी. वहीं एंजेलो मैथ्यूज की वापसी से श्रीलंकाई टीम भी थोड़ी मजबूत नजर आ रही है.
We've won the toss and will bat first in Bangalore 🏏
Let's do this! 🔥 #EnglandCricket | #CWC23 pic.twitter.com/bE29YPCTQP
— England Cricket (@englandcricket) October 26, 2023
टॉस जीतकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम के कप्तान ने टॉस पर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. विकेट अच्छा लग रहा है, थोड़ा सूखा है लेकिन हम अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे. एक समूह के रूप में हम बहुत अच्छे स्तर पर बने हुए हैं. वहीं लंकाई टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि पिच अच्छी है और हम पहले बल्लेबाजी करना करना चाहते थे. हमें मैच में पॉजिटिव शुरुआत करने की जरूरत है. एंजेलो मैथ्यूज टीम का आज हिस्सा हैं. वह अनुभवी हैं. उम्मीद है कि वह आज अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें- आगामी चुनाव के लिए एक्टर Rajkumar Rao को मिली बड़ी जिम्मेदारी, EC ने बनाई खास प्लानिंग
मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.
ये भी पढ़ें- Raj Kundra का बड़ा खुलासा, पोर्नोग्राफी केस में फंसने पर Shilpa Shetty ने दी थी विदेश भागने की सलाह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.