ENG vs PAK: सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर पाकिस्तान, इंग्लैंड से जीत के लिए चाहिए 338 रन

0

World Cup 2023, ENG vs PAK: इस विश्व कप का 44वां मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान (World Cup 2023 ENG vs PAK) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. यह मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों का आखिरी लीग मैच है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 337 रन बनाए. इस मैच से पहले पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लेकर आया था, लेकिन टॉस हारकर उसकी उम्मीद खत्म हो गई.

जीत के लिए चाहिए 338 रन

दरअसल, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 287 रनों से मैच जीतना था, जबकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए 300 रनों का लक्ष्य 2.5 ओवर में हासिल करना था. इस मैच में पाकिस्तान के लिए इन दोनों में से कुछ भी नहीं हो सकता, इसलिए उनका विश्व कप सफर खत्म हो गया है, लेकिन वे अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को हराकर अपने विश्व कप अभियान को जीत के साथ समाप्त करना चाहेंगे. हालांकि, इसके लिए भी पाकिस्तान को इंग्लैंड द्वारा दिए गए 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करना होगा.

ये भी पढ़ें- बीमार पत्नी से मिलने घर पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी इजाजत

इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी  

इस मैच में इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 31, जॉनी बेयरस्टो ने 59, जो रूट ने 60, बेन स्टोक्स ने 84, जोस बटलर ने 27 और हैरी ब्रूक ने 30 रन की अच्छी पारियां खेलीं. अंत में मोईन अली, क्रिस वोक्स और डेविड विली ने क्रमश: 8, 4, 15 रन बनाए और 50 ओवर में 337 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट, हारिस रऊफ ने 3 विकेट, मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2 विकेट और इफ्तिखार अहमद ने 1 विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- Saira Banu ने की PM Modi से मुलाकात, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की तस्वीरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.