World Cup 2023 ENG vs NZ Preview: क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने में अब बस कुछ घंटे ही बचे हैं. पहला मुकाबला कल (5 अक्टूबर) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पिछले बार के विजेता टीम इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के साथ होने वाला है. दोनों ही टीमें वनडे विश्व कप 2019 की फाइनलिस्ट हैं. ऐसे में इस बार भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए इस मैच से की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं.
इंग्लैंड टीम का मजबूत बल्लेबाजी क्रम
गौरतलब है कि 2015 के बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी में जो बदलाव आया है वो वाकई काबिले तारीफ है. पिछले विश्व कप में भी वह बेहतरीन बैटिंग लाइन-अप के साथ उतरे थे. इस बार भी जोस बटलर के नेतृत्व में उनकी टीम से यही उम्मीद है. उनके पास टूर्नामेंट में सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और वे इस खेल में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे. इंग्लैंड के पास अच्छे फिनिशरों के साथ मजबूत गेंदबाजी भी है. ऐसे में अगर आप भी फैंटेसी क्रिकेट के दीवाने हैं तो इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकते हैं.
न्यूजीलैंड टीम में अनुभव की कमी
अगर न्यूजीलैंड टीम की ओर नजर डालें तो जाहिर तौर पर केन विलियमसन की वापसी ने कीवी टीम को नई ऊर्जा दी है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने अपने दोनों अभ्यास मैचों में सभी टेस्ट भी पास कर लिए हैं. विलियमसन की वापसी से टीम में सकारात्मकता आई है. जिसका असर कीवी टीम को पहले मैच से ही देखने को मिल सकता है. इससे पहले दोनों अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की थी, हालांकि उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी थी, लेकिन हम सभी जानते हैं कि वर्ल्ड कप आते ही न्यूजीलैंड की टीम कितनी एक्टिव है. इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े
इसके साथ ही अगर दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें तो वनडे क्रिकेट में अब तक दोनों टीमें कुल 95 बार आमने-सामने हुई हैं, जहां इंग्लिश टीम ने 45 मैच जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड 44 मैच जीतने में सफल रही है. इसके अलावा 4 मैच बेनतीजा रहे और 2 मैच टाई रहे. तटस्थ स्थानों पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों के बीच 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 6 और न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते हैं.
इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है. जिससे क्रिकेट का रोमांच बढ़ना तय है, इंग्लैंड के लिए इस मैच में कप्तान बटलर की फॉर्म अहम होने वाली है क्योंकि बटलर ने पिछले 8 वनडे मैचों में 418 रन बनाए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के लिए विल यंग बड़ा रोल निभा सकते हैं जो कि अपना पहला विश्व कप खेलेंगे. यंग ने पिछले 10 मैच में 361 रन बनाए हैं. इसके साथ ही ऑलराउंडर में मोईन अली ने पिछले 7 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने पिछले 8 मैचों में 11 विकेट झटके हैं. इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: महामुकाबले से पहले Babar Azam से मिले Rohit Sharma, दोनों की केमिस्ट्री देख फैंस खुश
पिछले 10 मैचों में टीम का प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच पिछले 10 वनडे मैचों में से इंग्लैंड ने 8 में जीत हासिल की है. वहीं, कीवी टीम सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है. इस नतीजे से इंग्लैंड को मैच में मनोवैज्ञानिक फायदा जरूर मिलेगा. इसके साथ ही अगर इस मैच के लिए बेस्ट इलेवन की बात करें तो आप बिना सोचे-समझे विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर को ले सकते हैं, बल्लेबाजों में आप केन विलियमसन (उप-कप्तान), डेविड मलान, डेरिल मिशेल और बेन स्टोक्स (कप्तान) पर दांव लगा सकते है. ऑलराउंडर्स की लिस्ट में लियाम लिविंगस्टोन और मिचेल सेंटनर से बेहतर विकल्प नहीं हो सकते.
इसके साथ ही पिच को देखते हुए आदिल राशिद, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और मार्क वुड आपके मुख्य गेंदबाज होने चाहिए. बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.