World Cup 2023 ENG vs NZ: इंग्लैंड की ऑलराउंड बैटिंग ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रनों का लक्ष्य; Root ने खेली दमदार पारी

0

World Cup 2023 ENG vs NZ: विश्व कप 2023 शुरू हो चुका है जहां पहले मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी विश्व चैंपियन टीम इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 282 रन बनाए हैं. टीम के सबसे सफल बल्लेबाज जो रूट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रूट ने इस मैच में 77 रनों की पारी खेली और टीम को मुश्किलों से निकाला. न्यूजीलैंड के लिए मेट हेनरी ने अपने कोटे के 10 ओवर में 3 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया.

रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत सधी हुई रही लेकिन 8वां ओवर फेंकने आए मैट हेनरी ने मलान (14) के रूप में टीम को पहला झटका दिया। कुछ देर बाद जॉनी बेयरस्टो (33) भी कुछ खास नहीं कर सके और आउट हो गये. यहां से जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। रूट ने अपने करियर का 37वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने 86 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की जुझारू पारी खेली. उन्हें कप्तान बटलर से अच्छा सहयोग मिला. बटलर ने 42 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद टीम को उनके पुछल्ले बल्लेबाजों का अच्छा साथ मिला. जिसके चलते टीम न्यूजीलैंड टीम को 283 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें-  Sikkim में बादल फटने से हर तरफ तबाही का मंजर, 8 की मौत, 22 जवान सहित 69 लोग लापता

न्यूजीलैंड ने सटीक गेंदबाजी की

वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी की. कीवी टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज मैट हेनरी रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 बल्लेबाजों के विकेट लिए. इसके अलावा सेंटनर और फिलिप्स को भी 2-2 विकेट मिले. जबकि टीम के सीनियर गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र को 1-1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें-  चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.