ENG vs NED: इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को दिया 340 रनों का लक्ष्य, Ben Stokes ने जड़ा वनडे करियर का 5वां शतक

0

World Cup 2023, ENG vs NED: विश्व कप 2023 का 40वां मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड (World Cup 2023, ENG vs NED) की टीमों के बीच खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड्स को 340 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लिश टीम के लिए मैच में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शानदार सैकड़ा जड़ा. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने भी 87 रनों की शानदार पारी खेली. बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड टीम की नजर इस मैच को किसी भी तरह जीतने पर है.

मलान-स्टोक्स ने खेली शानदार पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो कुछ नहीं कर सके और महज 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जो रूट और मलान के बीच अच्छी साझेदारी हुई जिससे इंग्लैंड की टीम 100 के पार पहुंच गई. डिफेंडिंग चैंपियन टीम बड़े लक्ष्य की तैयारी कर रही थी तभी नीदरलैंड्स ने मैच में वापसी की. उन्होंने पहले रूट फिर ब्रूक और फिर कप्तान बटलर का विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. यहां से बेन स्टोक्स अपनी टीम के लिए संकटमोचक बने और शानदार शतक लगाकर टीम को 340 रनों की अच्छे लक्ष्य तक पहुंचाया. बेन का वनडे क्रिकेट में पांचवा शतक रहा. उन्होंने 84 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेली. उन्हें क्रिस वोक्स का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 51 रनों की पारी खेली.

नीदरलैंड्स की खराब गेंदबाजी 

नीदरलैंड की ओर से खराब गेंदबाजी देखने को मिली. टीम के लिए डी लीड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. आर्यन और लोगान वान बीक को 2-2 विकेट मिले. इसके अलावा मीक्रान ने 1 विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell के आगे नतमस्तक क्रिकेट जगत, Tendulkar, Kohli समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रिया

मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद.

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

ये भी पढ़ें- ICC Rankings से छिनी Babar की बादशाहत, Shubman Gill बने वनडे क्रिकेट के नए PRINCE

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.