ENG vs BAN: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को मिली वर्ल्ड कप की पहली जीत, बांग्लादेश को 137 रनों से पीटा

0

World Cup 2023 ENG vs BAN: विश्व कप 2023 के सातवें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को एकतरफा हरा दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने इस विश्व कप का पहला मैच जीत लिया है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 365 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था. जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में 227 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही इंग्लैंड ने विश्व कप में जीत का खाता भी खोल लिया है.

बांग्लादेश को मिली 137 रनों की हार

इंग्लैंड के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. बांग्लादेश ने महज 14 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए. इसके बाद महज 26 के स्कोर पर तीसरा विकेट भी गिर गया. यहां से साफ हो गया कि बांग्लादेश के लिए मैच जीतना मुश्किल है. इसके बाद एक-एक कर बांग्लादेश के खिलाड़ी पवेलियन लौटते गए और 137 रनों से मैच हार गए. इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो रीस टोपली टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा क्रिस वॉक्स को 2 और सेम करन, वुड, रशीद, लियाम को 1-1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!

इंग्लैंड ने दिया 365 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही. दोनों ओपनर जॉनी बेयरस्टो और मलान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप की. बेयरस्टो ने टीम के लिए 52 रन की पारी खेली तो वहीं मलान ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए. इसके अलावा जो रूट ने 82 रनों का योगदान दिया. जिससे टीम का स्कोर 364 रन तक पहुंच गया. बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो महेदी हसन ने चार, शोरफुल इस्लाम ने तीन और शाकिब-तस्किन ने एक-एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.