ENG vs AUS: इंग्लैंड को 287 रनों का लक्ष्य मिला, ऑस्ट्रेलिया के लिए Labuschagne ने खेली 71 रनों की पारी
World Cup 2023, ENG vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मैच चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (World Cup 2023, AUS vs ENG) के बीच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने इंग्लैंड के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा है. कंगारुओं के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए, उनके अलावा टीम में वापसी कर रहे कैम ग्रीन ने 47 रन बनाए. वहीं इंग्लिश टीम के लिए गेंदबाजों ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. बता दें कि इंग्लैंड पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है. ऐसे में टॉप 4 की रेस में शामिल ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है.
इंग्लैंड को मिला 287 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के दोनों शुरुआती बल्लेबाज 50 रन के अंदर अपने विकेट गंवा चुके थे. जहां से स्मिथ और लाबुशेन ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 75 रनों की अहम साझेदारी हुई. इसके बाद आदिल राशिद ने स्मिथ (44) को चलता किया. जिसके बाद लाबुशेन को ग्रीन का साथ मिला. लाबुशेन ने जहां 71 रनों की बहुमूल्य पारी खेली, वहीं ग्रीन ने भी 47 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के आउट होने के बाद कंगारू टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और आखिरकार 286 रन पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें- World Cup के दौरान Aakash Chopra से हुई लाखों की ठगी, पूर्व खिलाड़ी ने पुलिस से की शिकायत
लय में दिखे इंग्लिश गेंदबाज
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो वह इस मैच में लय में दिखी. टीम के लिए क्रिस वोक्स ने 4, मार्क वुड और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए. जबकि विली और लिविंगस्टोन को 1-1 सफलता मिली.
मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
ये भी पढ़ें- Rachin ने Sachin की तरह Pakistan की उम्मीदों को किया मटियामेट, घरेलू मैदान पर लगाई रिकार्ड्स की छड़ी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.