World Cup 2023: फाइनल से पहले Team India के खेमे में खलबली, SuryaKumar करेंगे Australia के खिलाफ कप्तानी!

0

SuryaKumar Yadav: वर्ल्ड कप 2023 अपने अध्याय के आखिरी पन्ने पर है. ऐसे में दुनिया भर की निगाहें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले विश्व कप के ग्रैंड फाइनल पर टिकी हैं. हालांकि इस बीच (World Cup 2023) भारतीय खेमे से ऐसी खबर आई है जिसने सभी को चौंका दिया है. खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) कप्तानी के रोल में नजर आ सकते हैं. जी हां, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.

चयनकर्ताओं ने जताया भरोसा

गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या की टखने की चोट के कारण सूर्या कुछ समय के लिए भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर नजर आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें कप्तान बनाए जाने की संभावना है. बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल के ठीक चार दिन बाद भारत की ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज शुरू होगी. ऐसे में अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति मंगलवार तक टीम की घोषणा कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत की वर्ल्ड कप टीम के ज्यादातर सदस्यों की टी20 सीरीज से छुट्टी हो सकती है. सूर्यकुमार के नेतृत्व में भारतीय टीम इस सीरीज में उतरने की संभवना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- ‘इस्लाम की शक्ति से हर हिंदू बनेगा मुसलमान’, Ram Mandir पर पाक क्रिकेटर Javed Miandad ने उगला जहर

हार्दिक की गैरमौजूदगी में फैसला

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मैच में गेंद को रोकने की कोशिश करते समय हार्दिक का टखना मुड़ गया. जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालाँकि, हार्दिक की चोट में उम्मीद से अधिक समय लगना तय है. ऐसे में

उनकी अनुपस्थिति में चयनकर्ता सूर्या को चुनने के लिए तैयार हैं. बता दें कि सूर्या इस साल की शुरुआत से सबसे छोटे प्रारूप में हार्दिक के डिप्टी हैं. मुंबई का यह दाएं हाथ का बल्लेबाज T20I बल्लेबाजों में नंबर 1 स्थान पर है. मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच यह मैच 23 नवंबर को विजाग में होगा.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: फाइनल में भारत को चीयर करने आएगा ये Pakistani, चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होगी चर्चा!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.