Babar Azam को गंवानी पड़ सकती है कप्तानी, पूर्व क्रिकेटर कर रहे हैं प्लेयर का जमकर विरोध!

0

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्‍वकप ( ICC ODI Cricket World Cup 2023) में अब तक जितने भी उलटफेर हुए है. उसमें सबसे ज्यादा चर्चा अफगानिस्तान के हाथों पाकिस्तान टीम की बड़ी हार की है. बीते दिनों अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को आठ विकेट से हराकर मैच जीत लिया. अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम से पाकिस्तान की हार की चर्चा हो रही है. चर्चा होना भी लाजिमी है. इस बार क्रिकेट विश्वकप एशियाई सरजमीं पर हो रहा है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक को सबसे अच्छा माना जा रहा था. गौर करने वाली बात यह है, कि पाकिस्तान के तमाम प्लेयर (X) भी टीम को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. हालांकि, पुराने दौर में भी पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

नये प्रयोग करेंगे बाबर

बाबर आजम आगामी मैचों में अपनी कप्तानी रणनीति में बदलाव कर सकते हैं. पिछले चार सालों में बाबर आजम की  कप्तानी पर नजर डाले, तो वह प्रेशर वाले मैच में खास प्रयोग नहीं कर पाते है. उदाहरण के लिए बड़ी पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए वह क्लोजिंग फिल्डर नहीं लगाते. गेंदबाजी के हिसाब से वह फिल्ड को भी सेट नहीं कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को, प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल

पाकिस्तान का घरेलू क्रिकेट कमजोर

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता रेट कहीं ना कहीं घरेलू टूर्नामेंट पर निर्भर करता है. आज जब हम भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड जैसी क्रिकेट टीमों के शानदार खेल की बात करते हैं. तो इसका श्रेय इन देशों के घरेलू क्रिकेट को जाता है. इन तमाम देशों ने अपने यहां घरेलू क्रिकेट का ऐसा कर रखा है. जिसमें यंग क्रिकेटरों का घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने के बाद ही उन्हें लीग टूर्नामेंट या इंटरनेशनल क्रिकेट में शामिल किया जाता है. जबकि पाकिस्तान का घरेलू क्रिकेट खराब हालात से गुजर रहा है. संसाधनों की भारी कमी है. जिसके चलते उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट की ट्रेनिंग नहीं मिल पाती है.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu के राज्यपाल के राजभवन पर पेट्रोल बम से हमला, BJP ने DMK पर लगाया आरोप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.