Australia ने Netherlands को 309 रनों से हराया, दर्ज की विश्वकप की सबसे बड़ी जीत
World Cup 2023: ICC विश्वकप में आज एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. जहां 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अंडरडॉग नीदरलैंड्स को 309 रनों से धूल चटा दी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एकतरफा आक्रामक क्रिकेट देखने को मिली. यह मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैंट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने मैदान पर तूफान मचा दिया. पहले अनुभवी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने अर्धशतक लगाया. जिसके बाद दिग्गज कंगारू बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इस विश्वकप में शानदार दूसरा शतक लगाया. और अंतिम 10 ओवर में बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी शतक जड़ दिया.
नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 400 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. और पूरी टीम महज 21 ओवर में 90 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के एडम जैंपा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. जबकि मिचेल मार्श को 2 विकेट प्राप्त हुए. जबकि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी. एक तरफ ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्डकप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. तो दूसरी तरफ पैट कमिंस और मैक्सवेल ने 7वें विकेट के लिए सबसे तेज 100 रनों की साझेदारी की. वहीं वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. जबकि विश्व कप के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताबड़तोड़ शतक लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को बेहतरीन पारी की बदौलत ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया.