AUS vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; जानें टॉस पर दोनों कप्तान ने क्या कहा?
World Cup 2023, AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 14वां मैच खेला खेला जा रहा है. जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका दोनों टीमों (AUS vs SL) अपने शुरूआती मुकाबले हारकर आ रही है. ऐसे में आज निश्चित तौर पर एक टीम का खाता वर्ल्ड कप 2023 में खुलने वाला है.
Kusal Mendis won the toss and elected to bat first! #CWC23 #SLvAUS #LankanLions pic.twitter.com/veoToJTtCg
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023
टॉस जीतकर श्रीलंका की बल्लेबाजी
गौरतलब है कि दसून शानाका के चोट के कारण वह विश्व कप 2023 से बाहर हो गये हैं. लंकाई टीम के लिए कुसल मेंडिस कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. मेंडिस ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, विकेट अच्छा दिख रहा है, दूसरे हाफ में थोड़ा टर्न हो सकता है. इस मैच के लिए चमिका और लाहिरू कुमारा खेल रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि पिछले 2 दिनों में हमारे पास प्रशिक्षण सत्र थे और हर कोई बहुत स्पष्ट है कि हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की आवश्यकता है. हम एक ही टीम से खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ENG Vs AFG: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत से नाराज कोच Jonathan Trott, गिनाई टीम की खामियां
मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.
ये भी पढ़ें- ENG Vs AFG: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत ने बदला World Cup 2023 का समीकरण, प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.