AUS vs SL: अच्छी शुरुआत के बाद लंकाई बल्लेबाज 209 रन पर ढेर, कंगारुओं ने की जबरदस्त वापसी
World Cup 2023, AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 14वां मैच खेला खेला जा रहा है. जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 209 रनों पर ढेर हो गई. मैच में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SL) की जबरदस्त वापसी देखने को मिली. जहां उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर लंकाई बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़ दी. श्रीलंका के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा ने बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज एडम जेम्पा रहे.
श्रीलंका ने 210 रनों का दिया लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज निसांका और परेरा ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के 125 रनों की बेहतरीन साझेदारी. एक तरफ जहां कुसाल परेरा ने 82 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली वहीं ने निसांका ने भी अच्छा खेलते हुए 61 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में वापसी के रास्ते कप्तान पेट कमिंस ने खोले. जिसके बाद कंगारू गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसा और लंका टीम को वापसी का मौका नही दिया. अंतत, पूरी टीम 209 पर ऑल आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में एडम जेम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट हासिल किये. उनके अलावा पेट कमिंस और स्टार्क को 2-2 विकेट मिला. वहीं ऑलराउंडर मेक्सवेल भी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें- महान फुटबॉलर Ronaldinho ने कोलकाता में किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, माँ दुर्गा की उतारी आरती
मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.
ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics 2028 में दिखेगी गेंद और बल्ले की जंग, IOC ने लिया ऐतिहासिक फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.