AUS VS SA Preview: कगांरूओं के सामने इन फॉर्म दक्षिण अफ्रीका की चुनौती, जानिए इस मेैच से जुड़े दिलचस्प आंकड़े

0

World Cup 2023: गुरूवार को विश्वकप का 10वां मुकाबला 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 2 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा. कंगारू टीम ने विश्वकप की शुरूआत भारत के खिलाफ मिली 6 विकेट की हार के साथ की है. तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका के सामने बड़ी जीत दर्ज करके जोश से लबरेज है. श्रीलंका के विरूध्द खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में 428 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था. जबाव में श्रीलंका 326 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में एडेन मारक्रम ने 49 गेंदों में शानदार शतक लगाया, जो विश्वकप का सबसे तेज शतक था. इस मैच में क्विटंन डी कॉक और वॉन डेर दुसेन ने भी जबरदस्त शतकीय पारियां खेली. यह मैच विश्वकप इतिहास का पहला मैच था, जिसमें एक ही पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए.

दोनों टीमों के आमने-सामने रिकॉर्ड्स

क्रिकेट रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों टीमें 108 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. जिसमें दक्षिण अफ्रीका के 54 मैचों में जीत हासिल की है. तो ऑस्ट्रेलिया ने 50 मैचों में बाजी मारी हैं, दोनो टीमों के बीच तीन मैच टाई रहे हैं और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. विश्वकप इतिहास में दोनों टीमों की बात की जाए तो छह बार इन टीमों का विश्वकप में आमना-सामना हुआ है. जिसमें तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. तो दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत नसीब हुई है. जबकि एक मैच टाई हुआ है.

ये भी पढ़ें- Pakistan में पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड को गोलियों से भूना, आतंकी Shahid Latif था जैश का कमांडर

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

डेविड वार्नर ने वनडे कैरियर में 6,438 रन बनाए हैं. इसके अलावा वार्नर (1,033) एडम गिलक्रिस्ट (1,085) को पछाड़कर विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ औऱ मार्नस लाबुशेन भी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी प्रभावी हो सकते है. और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलने में काफी महारत हासिल है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- Cricket को शर्मसार करने वाली Match Fixing, लिस्ट में 6 भारतीयों समेत 3 पाकिस्तानियों के नाम!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.