AUS vs NZ: वापसी पर Travis Head ने ठोका शतक, न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए मिला 389 रन का लक्ष्य

0

World Cup 2023, AUS vs NZ: विश्व कप 2023 का 27वां मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (World Cup 2023, AUS vs NZ) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने ट्रैविस हेड के शतक की बदौलत 388 रन बनाए. कंगारू टीम के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की. जिसके बाद कीवी टीम ने मैच में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को और बड़ा स्कोर बनाने से रोका. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

वापसी पर हेड ने ठोका शानदार शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दी. टीम को पहला झटका 175 रन पर लगा जब डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक लगाने से चूक गए. उन्होंने 81 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद दूसरी तरफ वापसी करते हुए ट्रेविस हेड ने भी अपने बल्ले का दम दिखाया. हेड ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया. उन्होंने 67 गेंदों में 7 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 109 रनों की पारी खेली. इसके बाद कीवी टीम ने मैच में वापसी की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों के अहम योगदान के चलते टीम 388 रन के पार पहुंच गई.

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो मैच में ग्लेन फिलिप्स ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 3 विकेट लिए. उनके अलावा बोल्ट ने भी 3 विकेट लिया. वहीं स्पिनर सेंटनर ने  2 और नीशम को एक सफलता मिली.

ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी

मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

ये भी पढ़ें-  PAK Vs SA: क्या अंपायर की गलती से पाकिस्तान ने धोया मैच से हाथ, जानें क्या है पूरा माजरा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.