AUS vs NED: फिरोजशाह कोटला में आया Warner-Maxwell का तूफ़ान, नीदरलैंड्स को मिला 400 रनों का लक्ष्य
World Cup 2023, AUS vs NED: वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (World Cup 2023, AUS vs NED) के बीच खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से वॉर्नर और मैक्सवेल का तूफान देखने को मिला. कंगारू टीम की विस्फोटक पावर-हिटिंग के आगे नीदरलैंड्स की गेंदबाजी फ्लॉप साबित हुई. टीम ने डच टीम को 400 रनों का लक्ष्य दिया है. इन दोनों खिलाड़ी के अलावा उपकप्तान स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.
Markram's record SMASHED!
Maxwell clubs the fastest Aussie ODI ton in the process #CWC23 pic.twitter.com/wjkM3aJGMl
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023
वार्नर-मेक्सी की जबरदस्त पावर हिटिंग
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जल्दी गिर गया. जिसके बाद वार्नर और स्मिथ ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 132 रनों की अहम साझेदारी देखने को मिली. जिसमें स्मिथ ने 68 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली. स्मिथ के आउट होने के बाद लाबुशेन ने वॉर्नर का साथ दिया. दोनों ने तेज बल्लेबाजी की और 84 रनों की शानदार साझेदारी की. एक तरफ जहां लाबुशेन ने महज 47 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं वॉर्नर ने भी अपने वनडे करियर का 22वां शतक लगाया. वॉर्नर ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए.
अंत में ऑस्ट्रेलिया की पारी को और गति देने का काम मैक्सवेल ने किया. ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन पावर हिटिंग दिखाई और 46 गेंदों में 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान 8 गगनचुम्बी छक्के और 9 चौके लगाए. जिससे टीम का स्कोर 399 तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- आगामी चुनाव के लिए एक्टर Rajkumar Rao को मिली बड़ी जिम्मेदारी, EC ने बनाई खास प्लानिंग
डच गेंदबाजी हुई बुरी तरह फ्लॉप
नीदरलैंड्स टीम की गेंदबाजी की बात करें तो, कोई भी गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को परेशान करने में कामयाब नहीं हुआ. टीम के तेज गेंदबाज वैन बीक ने 4, लीडे ने 2, वहीं आर्यन दत्त को स्टीव स्मिथ का विकेट मिला.
मैच के लिए दोनों टीम
नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा.
ये भी पढ़ें- Raj Kundra का बड़ा खुलासा, पोर्नोग्राफी केस में फंसने पर Shilpa Shetty ने दी थी विदेश भागने की सलाह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.