AUS vs NED: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
World Cup 2023, AUS vs NED: विश्व कप 2023 का 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (World Cup 2023, AUS vs NED) के बीच खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. ऐसे में यह मैच उनके लिए अहम होने वाला है. नीदरलैंड की टीम भी इस विश्व कप में जोरदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने हाल ही में टूर्नामेंट की सबसे मजबूत बल्लेबाजी वाली टीम दक्षिण अफ्रीका को हराया था. ऐसे में यह मैच भी रोमांच से भरपूर होने वाला है.
Australia have won the toss and elected to bat against the Netherlands #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस पर कहा कि हम बल्लेबाजी करेंगे. विकेट अच्छा लग रहा है. हमने पिछले कुछ मैच जिस तरह से खेले हैं उससे खुश हूं. रन बनाने के लिए ये पिच अच्छी लग रही है. वहीं नीदरलैंड की टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हमने अच्छी क्रिकेट खेली है कुछ गलती है उसे सुधारना होगा.
ये भी पढ़ें- Odisha की सियासत में उथल-पुथल, कौन हैं VK Pandian जो बन सकते हैं CM Patnaik के उत्तराधिकारी?
मैच के लिए दोनों टीम
नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा.
ये भी पढ़ें- Quinton De Kock के WC में तीसरे शतक पर खुशी से झूम उठीं पत्नी Sasha, पोस्ट कर लिखा- गर्व है आप पर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.