AUS vs BAN: विजय रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश की चुनौती, जानें मैच से जुड़े आंकड़े और ड्रीम टीम

0

World Cup 2023, AUS vs BAN:वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 43वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश (World Cup 2023 AUS vs BAN) से होने वाला है. यह मैच 11 नवंबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, वहीं शाकिब-अल-हसन की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतकर अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा. वहीं बांग्लादेश इस मैच को जीतकर 8वें नंबर पर जगह बनाना चाहेगा. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई करने के लिए वर्ल्ड कप की प्वाइंट टेबल में 8वें नंबर पर रहना जरूरी है. आइए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़े कुछ दिलचस्प और अहम आंकड़े. साथ ही अगर आप फैंटेसी गेम्स के शौकीन हैं तो ड्रीम इलेवन में किन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं.

दोनों टीमों के आमने-सामने रिकॉर्ड

वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैचों की बात करें तो कंगारू टीम पूरी तरह से हावी रही है. ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 33 सालों में कुल 21 मैच खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम ने 19 मुकाबले में जीत हासिल की है. जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप अब तक दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुई हैं. यहां पर भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. मेन इन येलो बांग्लादेश से 3-0 आगे है. जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था.

मैच में किन पर होगी नजर

इस मैच में सबकी नजर एक बार फिर डेविड वॉर्नर पर होने वाली है. वह विश्व कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वार्नर के अलावा, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने मौजूदा प्रतियोगिता में शतक बनाए हैं. ऐसे में उनपर भी सबकी नजर रहने वाली है. वहीं गेंदबाजी ज़म्पा का रोल अहम होने वाला है. एडम ज़म्पा ने मौजूदा टूर्नामेंट में 20 विकेट लिए हैं, जो किसी भी गेंदबाज के लिए दूसरा सबसे अधिक है.

बांग्लादेश टीम की बात करें तो महमुदुल्लाह, लिटन दास जैसे खिलाड़ी पर फैन्स की नजर होने वाली है. महमुदुल्लाह ने अब तक विश्व कप में 296 रन बनाए हैं वहीं दास के नाम 248 रन है. इसके अलावा टीम में नजमुल शान्तो और मुश्फिकुर रहीम हैं जो इस साल अच्छी फॉर्म में हैं. गेंदबाजी में दारोमदार बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद, मेहदी हसन और कप्तान शाकिब पर होने वाली है.

ये भी पढ़ें-  क्या Rohit Brigade सेमीफाइनल के लिए है तैयार? New Zealand के सामने टीम के ये आंकड़े हैं डराने वाले

ड्रीम टीम में किसे शामिल करना चाहिए

फैंटेसी इलेवन की बात करें तो इस मैच के लिए आप विकेटकीपर के तौर पर मुश्फिकुर रहीम को शामिल कर सकते हैं. वहीं बल्लेबाजों में आप डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, महमुदुल्लाह, तन्जिद हसन और स्टीव स्मिथ पर भरोसा जता सकते हैं. ऑलराउंडर में ग्लेन मैक्सवेल को बिना सोचे उप-कप्तान चुने और मिचेल मार्श को भी मौका दें क्योंकी वे लगातार अच्छी फॉर्म में हैं. गेंदबाजों में एडम जेम्पा, पेट कमिंस, मिचल स्टार्क, को अपनी टीम में शामिल करें.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद भी Salman को नहीं भूल पाईं Katrina, अनोखे अंदाज में एक्टर संग दी दिवाली की बधाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.