AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की विश्व कप 2023 की 7वीं जीत, Mitchell Marsh के आगे निकला बांग्लादेश का दम
World Cup 2023, AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने लीग राउंड में लगातार सातवीं जीत दर्ज कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023, AUS vs BAN) के पहले चरण का समापन कर लिया है. वहीं बांग्लादेश की टीम सातवीं हार के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है. लेकिन बांग्लादेश की टीम को अंक तालिका में आठवां स्थान मिला है और इस हार के बावजूद टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब इंग्लैंड और पाकिस्तान तथा भारत और नीदरलैंड के बीच होने वाले मैचों का इस तालिका पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
A massive chase reeled in with ease! #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 11, 2023
मिचेल मार्श के आगे पस्त बांग्लादेश
बांग्लादेश द्वारा 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श के दम पर इस मैच को जीता. मार्श ने बांग्लादेश के खिलाफ 132 गेंदों में 177 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा शतक लगाया. इस पारी में उनके बल्ले से 17 चौके और 9 छक्के निकले. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम टूर्नामेंट में अब तक दो शतक और एक अर्धशतक दर्ज है. स्टीव स्मिथ ने भी 63 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को आसान जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें- बीमार पत्नी से मिलने घर पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी इजाजत
हार्डॉय ने खेली शानदार पारी
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 306 रन बनाए थे. बांग्लादेश के लिए तौहीद हार्डॉय ने सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली. जबकि नजमुल होसेन शान्तो ने 45 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम में आज मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया. सीन एबॉट और एडम जाम्पा को 2-2 सफलताएं मिलीं. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 44.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 8 विकेट से मैच जीत लिया.
सेमीफाइनल में अफ्रीका से भिड़ंत
वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में प्वाइंट टेबल की नंबर दो और नंबर तीन टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर अपने छठे विश्व कप खिताब पर होगी. पहले विश्व कप खिताब के लिए अफ्रीकी टीम अब भी दमदार प्रदर्शन कर रही है.
ये भी पढ़ें- Saira Banu ने की PM Modi से मुलाकात, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की तस्वीरें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.