AUS Vs AFG Preview: Afghanistan को हराकर सेमीफाईनल में जाएंगे कंगारू, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम

0

World Cup 2023: ICC क्रिकेट विश्वकप 2023 में 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. यह मैच मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान विश्व क्रिकेट में नई नवेली टीम है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने विश्वक्रिकेट के इतिहास में 5 बार विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है. ये मैच दोनों टीमों की सेमीफाईनल की राह को आसान करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मैच है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. ऑस्ट्रेलिया 7 मैचों में 5 जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे और अफगानिस्तान 7 मैचों में 4 जीत छठे स्थान पर मौजूद है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतने के साथ सेमीफाईनल में क्वॉलिफाई करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है.

दोनों टीमों के बल्लेबाज फॉर्म में

इस मैच से पहले दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर मैदान पर उतर रही है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन और ग्लैन मैक्सवेल जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है. तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने ही पिछले तीन मैचों में टीम की जीत की नींव रख दी थी. अफगानिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान और इब्राहिम जादरान बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Gautam Adani बेचेंगे इस कंपनी का शेयर! क्यों मजबूर हुए बिजनेसमैन? जानिए पीछे की कहानी

गेंदबाजों पर रहेगा दारोमदार

इस मैच में गेंदबाज दोनों टीमों के लिए अहम कड़ी साबित होने वाले है. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस अनुभवी तेज गेंदबाज है, तो स्पिन गेंदबाज के रूप में एडम जैम्पा इस विश्वकप में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज है. वहीं, दूसरी तरफ अफगानिस्तान की बात की जाए तो स्पिन गेंदबाजी के जबरदस्त कॉम्बिनेशन के साथ-साथ तेज गेंदबाजी के भी अच्छे विकल्प मौजूद है. नतीजतन, दोनों टीमों के गेंदबाजों पर मैच का दारोमदार टिका रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- IND Vs SA: इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने ठंडे पड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, भारत को मिली 8वीं जीत

दोनों टीमों के आमने-सामने मुकाबले

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 3 मैच खेले गए है. जिसमें से तीनों बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. इन तीन मैचों में से 2 मैच तो ऑस्ट्रेलिया ने 2015 और 2019 के विश्वकप में अफगानिस्तान को हराकर जीते है. ऐसे में कंगारू टीम इस मुकाबले में सबकी फेवरेट बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- 2 बार के IPL Champion ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, World Cup के बीच अचानक हुआ ऐलान

मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम

यह मैच मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा. वानखेड़े की पिच हाईस्कोरिंग मैच के लिए जानी जाती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया यदि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरती है. तो बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. क्योंकि अफगानिस्तान की तुलना में ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतर संतुलित बल्लेबाजी है. वहीं ड्रीम टीम की बात की जाए तो डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हैड, हशमतुल्लाह शाहिदी, इब्राहिम जादरान, मार्नश लाबुशेन और ग्लैन मैक्सवेल को बल्लेबाजों के रूप में रख सकते है. जबकि गेंदबाजी की बात की जाए तो मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, राशिद खान, जोस हेजलवुड, पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल  कर सकते है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.