AUS vs AFG: अफगान टीम टॉस जीतकर करेगी पहले बल्लेबाजी, सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच अहम

0

World Cup 2023, AUS vs AFG: विश्व कप 2023 का 39वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (World Cup 2023, AUS vs AFG) के बीच खेला जा रहा है. जहां अफगानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जा रहा है. सेमीफाइनल की राह को देखते हुए यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपने सेमीफाइनल का रास्ता साफ करना चाहेंगी. आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में.

टॉस जीतकर अफगानी टीम की बल्लेबाजी

अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. उन्होंने टॉस पर कहा कि विकेट अच्छा दिख रहा है और हमें उम्मीद है कि दूसरी पारी में यह सीम और स्पिन करेगा. हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन आपको प्रतिद्वंद्वी और मैदान को भी देखना होगा. सचिन तेंदुलकर खेल के दिग्गज हैं, उन्होंने हमारे लिए कुछ शब्द कहे उनसे हम सीखने की कोशिश करेंगे. वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कि मैक्सवेल और मार्श इस मैच में उपलब्ध होंगे. हम जिस तरह से आगे बढ़े हैं उससे मैं खुश हूँ, लगातार पांच जीत सुखद है. उम्मीद है कि यह सिलसिला लंबे समय तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-  ‘Mahadev के नाम पर भ्रष्टाचार, कुर्सी छोड़ें Baghel’, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से PM Modi ने CM पर बोला जोरदार हमला

मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक.

ये भी पढ़ें- “15 साल के करियर में कभी नही देखा…”, Angelo Mathews ने ICC को सौंपे सबूत, ‘टाइम आउट’ दिए जाने पर हंगामा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.