AUS vs AFG: Ibrahim Zadran के विस्फोटक शतक से मजबूत स्थिति में अफगान, कंगारूओं को मिला 292 रनों का लक्ष्य

0

World Cup 2023, AUS vs AFG: विश्व कप 2023 का 39वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (World Cup 2023, AUS vs AFG) के बीच मुंबई में खेला जा रहा है. जहां अफगानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 292 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने वर्ल्ड कप का पहला शतक लगाया. उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है. इब्राहिम जादरान ने मैच में 143 गेंदों में नाबाद 129 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया को मिला 292 रने का लक्ष्य 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम की ओर शुरुआत संभली हुई रही. टीम को पहला झटका पारी के 8वें ओवर में गुरबाज के रूप में लगा. जिसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज इब्राहीम ने पहले रहमत शाह के साथ अच्छी साझेदारी की. और कप्तान हश्मतुल्लाह के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया. जैसे ही लगा ये पार्टनरशिप ऑस्ट्रेलिया को दिक्कत दे सकती हैं. स्टार्क ने कप्तान को चलता कर दिया. लेकिन दूसरी ओर से  इब्राहीम ने अपना खेल जारी रखा और पुछल्ले बल्लेबाजों के अहम योगदान से टीम के स्कोर को 291 तक पहुँचाया. इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर का पांचवा शतक जमाया. इब्राहिम जादरान ने अपनी पारी में 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 129 रनों की नाबाद पार खेली.

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी की तरफ नजर डालें तो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. उनके अलावा स्पिनर ज़ेम्पा, मेक्सवेल और स्टार्क और 1-1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें- Rashmika के बाद Katrina Kaif हुईं AI का शिकार, Tiger 3 के इस सीन से हुई छेड़छाड़!

मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक.

ये भी पढ़ें- “15 साल के करियर में कभी नही देखा…”, Angelo Mathews ने ICC को सौंपे सबूत, ‘टाइम आउट’ दिए जाने पर हंगामा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.