World Cup 2023 का एंथम सॉन्ग रिलीज, Ranveer Singh और Pritam ने मचाया धमाल!, देखें Video

0

ODI World Cup 2023:  वनडे वर्ल्ड कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. यह मेगा इवेंट 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में होना है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का एंथम सॉन्ग ‘दिल जश्न बोले’ आज दोपहर 12 बजे ICC द्वारा रिलीज कर दिया गया है. इस एंथम को लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम (Pritam ) ने संगीतबद्ध किया है. आईसीसी ने वीडियो को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है. इस एंथम में मशहूर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. फैंस को ये एंथम काफी पसंद आया है.

वनडे विश्व कप का एंथम गाना जारी

दरअसल, आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वनडे वर्ल्ड कप एंथम सॉन्ग रिलीज हुआ है. इसके विडियो में एक्टर रणवीर सिंह नीली शर्ट, मैरून कलर का ब्लेजर और मैचिंग हैट पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो में फैंस सभी 10 देशों की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. जहां ट्रेन में रणवीर सिंह की एंट्री होती है. उनके साथ सिंगर प्रीतम भी गाना गाते हुए खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दिल जश्न-जश्न बोले…. गाना फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- India-Canada रिश्तों में बड़ी दरार, विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- 5 दिन में छोड़ें देश

कंगारूओं के खिलाफ अभियान की शुरुआत

बता दें कि टीम इंडिया 8 अक्टूबर से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. जहां उसका मुकाबला 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले रोहित की सेना 2 वॉर्मअप मैच खेलेगी. जहां उसका पहला मैच 30 सितंबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा. इसके अलावा टीम इंडिया अपना दूसरा वॉर्मअप 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें- 3,000 रुपए के लिए सब्जी वाले को नंगा कर डंडे से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.