विश्व क्रिकेट में Afghanistan ने रचा इतिहास, Pakistan पर दर्ज की शानदार जीत

0

World Cup 2023: आज विश्वकप 2023 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम पर एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई. और 10 ओवर तक टीम का कोई भी विकेट नहीं गिरा. इस मैच में चेन्नई की धीमी विकेट को देखते हुए अफगानिस्तान के कप्तान हशमतउल्लाह शाहीदी ने चार स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाजों को टीम में शामिल किया. इसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी रनों के लिए तरसते लगी. लेकिन कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक और के अर्धशतकों और इफ्तिखार अहमद और शादाब खान की 40-40 रनों की परियों की बदौलत पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को टक्कर देने के लिए अपने निर्धारित 50 ओवरों में सम्मानजनक 282 रनों का स्कोर बनाया.

अफगानिस्तान की विश्वस्तरीय बल्लेबाजी

283 रनों का लक्ष्य अफगानिस्तान जैसी अंडरडॉग माने जाने वाली बहुत अधिक बताया जा रहा था. लेकिन अफगानी बल्लेबाजों की विश्वस्तरीय बल्लेबाजी ने आज विश्वकप में इतिहास रच दिया. यह एकदिवसीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर पहली जीत थी. इसी तरह विश्वकप में भी अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की. अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी. और पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. अफगानिस्तान को पहला झटका 130 रनों पर लगा. जब गुरबाज 65 रनों की पारी खेल कर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रहमत शाह ने शानदार अर्धशतक लगाया. और वह 77 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे. रहमत शाह के साथ कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने भी 48 रनों की नाबाद पारी खेली. और अपनी टीम के लिए इतिहास रच दिया. इस मैच में 87 रनों की पारी खेलने वाले अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला.

ये भी पढ़ें- Digvijay Singh ने अखिलेश को लेकर दिया बयान, बोले- वो BJP के साथ नहीं जाएंगे

पाकिस्तान को मिली करारी हार

यह हार पाकिस्तान के लिए इस विश्व कप की तीसरी हार है. वर्तमान में पाकिस्तान 5 मैच खेलकर 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. जबकि अफगानिस्तान ने लंबी छलांग लगाकर दसवें नंबर से छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. आगामी मैचों में पाकिस्तान को मिलने वाली हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है. इस मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी एक बार फिर से नाकाम साबित हुई. और पाकिस्तान के गेंदबाज एक-एक विकेट के लिए तरसते नजर आए. इस मैच में शाहीन अफरीदी और हसन अली को मात्र एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. ऐसे में बाबर की टीम को मिली हार उन्हें कई दिनों तक चुभने वाली है.

ये भी पढ़ें- Armaan Malik ने गर्लफ्रेंड Aashna Shroff से की सगाई, कपल ने सरेआम किया लिपलॉक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.