Afghanistan ने Netherlands को 7 विकेट से दी मात, सेमीफाइनल का दावा किया मजबूत

0

World Cup 2023: लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया. जिसमें अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हरा दिया. नीदरलैंड्स की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 179 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने महज 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर बेहद आसानी से 180 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया. साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे. जिन्होंने नीदरलैंड्स के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि नीदरलैंड्स के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इस जीत के बाद अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए अपना दावा ठोंक दिया है.

फॉर्म में नजर आए अफगानी बल्लेबाज

मोहम्मद नबी और नूर अहमद की जादुई स्पिन गेंदबाजी का कहर जारी रहा. इसके बाद रहमत शाह (52) और हशमतुल्लाह शाहिदी (56) की शानदार बल्लेबाजी की. जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हरा दिया. इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की यह चौथी जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है, और सेमीफाइनल के लिए दावा भी ठोक दिया है.

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने फिर जताई कांग्रेस से नाराजगी, INDIA गठबंधन छोड़ दे रहे PDA को बढ़ावा!

गेंदबाजों ने भी दिखाया जलवा

इस मैच में एक बार फिर से अफगानिस्तान के गेंदबाजों का जलवा दिखाई दिया. जिसके कारण नीदरलैंड्स महज 179 रनों पर सिमट गई. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने तीन विकेट लिए. जबकि नूर अहमद को दो विकेट मिले. जबकि नीदरलैंड्स के 4 बल्लेबाज रन आऊट होकर पेवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस के FIR पर Elvish Yadav ने दी सफाई, वीडियो साझा कर बोला- मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.