World Cup 2023: New Zealand के 5 खिलाड़ी हुए चोटिल, टूट सकता है विश्वकप जीतने का सपना
World Cup 2023: विश्वकप में न्यूजीलैंड टीम ने शानदार अंदाज में जीत के साथ आजाग किया. कीवी टीम ने अपने शुरूआती चार मुकाबलों में जबरदस्त जीत हासिल की. लेकिन इसके बाद लगातार 3 मैचों में ब्लैककैप्स को हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, एक वक्त पर ऐसा माना जा रहा था, कि न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में खेलना पूर्णतया से कंफर्म है. लेकिन अब कीवी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर आ पहुंची है. रही-सही कसर पूरी कर दी है टीम के चोटिल खिलाड़ियों ने. न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन पहले से ही चोटिल है. लेकिन अब चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है.
मैट हैनरी और नीशम हुए चोटिल
साउथ अफ्रीका मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी और ऑलराउंडर जिम्मी नीशम को चोट लग गई. वहीं, अब तेज गेंदबाज मैट हेनरी का MRI स्कैन होना है. ऐसा माना जा रहा है, कि मैट हेनरी की चोट गहरी है. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिम्मी नीशम नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. इसके बाद जिम्मी नीशम की चोट का स्कैन हुआ. लेकिन उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.
ये भी पढ़ें- Sara VS Sara के फेर में फंसे Shubman Gill, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखे सलामी बल्लेबाज!
न्यूजीलैंड के चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की चोट गहरी होने के कारण टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. कीवी टीम के ऑलराऊंडर मार्क चैपमेन, लॉकी फर्ग्यूसन, केन विलियमसन, मैट हेनरी और जिमी नीशम की चोट बेहद चिंतनीय है. ऐसे में टीम का खिताब जीतने का सपना कैसे पूरा होगा. ये टीम प्रबंधन के लिए सोच-विचार करने का मामला है.
ये भी पढ़ें- दिवाली के मौके पर करोड़ों Airtel यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका, Jio के मुकाबले घटी प्रॉफिट रेट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.