Simran Tomar Transformation: अभिनेत्री सिमरन तोमर शो चीकू की मम्मी दूर की से मशहूर हुई. उनकी अभिनय को बहुत पसंद किया गया था. अभिनेत्री ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने हाल ही में इंटरव्यू में कहा कि जब मैंने शो चीकू किया था तो मैं थोड़ी चबी थी और एक टीवी अभिनेत्री के मानक के हिसाब से नहीं थी. परंतु मुझे वो भूमिका मिल गया था, हालांकि शो बॉडी शेमिंग पर था और मेकर्स को मेरे वजन को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी.
अभिनेत्री ने 17 किलो वजन घटाया
टाइम्स ऑफि इंडिया को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा कि जैसे ही शो चीकू रैपअप हुआ और मैंने दूसरे भूमिका के लिए ऑडिशन देने शुरू किए. परंतु मेरे चबी लुक्स की वजह से मुझे अस्वीकार कर दिया गया. मेरे लिए वह मुश्किल वक़्त था. मैं अपने वजन को लेकर खुश थी. परंतु फिर उसके बाद मेरा परिवार और दोस्त साथ बैठे और उन्होंने मुझे लचीला होने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed एक बार फिर बनी चर्चा का केंद्र, खाने की चीज़ को बनाया कपडा
वजन घटाने की वजह से मिला काम
आगे अभिनेत्री ने कहा कि दोस्तों और परिवार के समझाने के बाद मैंने 17 किलो वजन कम किया है. परंतु इससे अधिक वजन मई काम नहीं कर सकती हूं. उन्होंने कहा कि अब मै एक परफेक्ट टेलीविशन अभिनेत्री के कैटेगरी में हूं. अभिनेत्री ने कहा कि आख़िरकार 17 किलो वजन कम करने के बाद मुझे टीवी पर काम करने का मौका मिल गया. टीवी इंडस्ट्री में मुख्य भूमिका के लिए बहुत सारे माइंडसेट इश्यूज हैं.
ये भी पढ़ें- नए अंदाज़ में दिखे दबंग खान, फैंस ने कहा ‘ये क्या कर लिया’,जानिए पूरा मामला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.