Women Reservation Bill को मिला विपक्ष का समर्थन, जानिए देश की प्रमुख महिला राजनेत्रियों की प्रतिक्रिया
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल को लेकर आज संसद के निचले सदन यानि की लोकसभा में प्रस्ताव पेश किया गया। बिल का सभी पार्टियों ने खुलकर समर्थन किया. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में स्पीकर के सामने इस प्रस्ताव को पेश किया। लेकिन राज्यसभा में इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए कल तक के लिए टाल दिया गया। इससे पहले भारत की आजादी के समय से चलते आ रहे पुराने संसद भवन को ऐतिहासिक समारोह घोषित कर दिया गया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, कि हमें अपने पुराने संसद भवन को देखभर गौरव महसूस होता है। इसलिए हम यादें अपने साथ लेकर जा रहे है। पीएम मोदी ने अब पुराने संसद भवन को “संविधान सदन” के रूप में नई पहचान देने की घोषणा की।
महिला आरक्षण बिल पर विपक्ष की प्रतिक्रिया
केंद्र सरकार की तरफ से आए महिला आरक्षण बिल देश की नामी महिला राजनेत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, कि ”महिला आरक्षण के अंदर वंचित, उपेक्षित, खेतिहर और मेहनतकश वर्गों की महिलाओं की सीटें आरक्षित होनी चाहिए। महिलाओं की भी जाति है. अन्य वर्गों की तीसरी चौथी पीढ़ी की बजाय वंचित वर्गों की महिलाओं की अभी पहली पीढ़ी ही शिक्षित हो रही है”।
ये भी पढ़ें- India-Canada रिश्तों में बड़ी दरार, विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- 5 दिन में छोड़ें देश
OBC महिलाओं को मिले सम्मान: डिंपल यादव
अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ”मैं महिला हूं इसलिए बिल का समर्थन करती हूं, लेकिन मैं चाहती हूं, कि जो आखिर में खड़ी महिला है, उसको भी उसका हक मिलना चाहिए. हम चाहते हैं कि इसमें ओबीसी समाज की महिलाओं को भी आरक्षण मिले…”
मैं बिल का समर्थन करती हूं: महबूबा मुफ्ती
वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने (X) पर लिखा, ”पुरुष राजनीतिक परिदृश्य के कठिन क्षेत्र को खुद पार करने के बाद मुझे यह देखकर खुशी हो रही है, मुझे उम्मीद है, कि यह बिल जल्द ही बन जाएगा। महिलाओं की आधी आबादी होने के कारण भी हमारा प्रतिनिधित्व बेहद कम है। इस कदम का मैं समर्थन करती हूं।
ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.