UP News: भाजपा की महिला कार्यकर्ता कालपी(UP News) में आयोजित महिला शक्ति कार्यक्रम के दौरान आपस में ही भिड़ गईं. जालौन में भाजपा के मिशन शक्ति कार्यक्रम के बीच में ही पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने जमकर झगड़ा किया. देखते ही देखते महिलायें एक-दूसरे के बाल नोचने लगीं. किसी ने पूरे घटनाक्रम का मोबाइल फोन से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट कर दिया, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.
भाजपा के महिला कार्यकर्ता ने किया मारपीट
भाजपा के द्वारा कालपी में मंगलवार को मिशन महिला शक्ति के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब कार्यकर्ता और पदाधिकारी वापस लौट रहे थे इसी बीच कुछ महिला कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी होने लगी बाद में उनके बीच विवाद इतना बढ़ गया की एक दूसरे की बाल पकड़ कर वह मारपीट करने लगी. जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल हो गया.
भाजपाईयों में फिर लट्ठम लट्ठा,
हुई बाल नोचो प्रतियोगिता।जालौन में भाजपा के सम्मेलन में महिला कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ी, हुई मारपीट।
भाजपा के नेता और कार्यकर्ता निरंतर अपनी अनुशासनहीनता का परिचय देते रहते हैं।
प्रदेश में शांति स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री पहले अपने नेताओं… pic.twitter.com/d6wF1YXCTa
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 18, 2023
ये भी पढ़ें- “कौन-सा चरस फूंकते हो….”, सोशल मीडिया यूजर ने स्टार कमेंटेटर Harsha Bhogle को कहा बुरा-भला
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
भाजपा नेता भी झगड़े के बीच बचाव करने में असहज नजर आये.किसी ने इसी दौरान मोबाइल फोन से महिलाओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो बना लिया. बाद में उसको सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.वह वाट्सएप और फेसबुक पर प्रचलित हो गया. इस घटनाक्रम के बाद से भाजपा नेताओं की सब जगह किरकिरी हो रही है.हालांकि पार्टी इससे किनारा करती हुई नजर आ रही है. भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि समारोह समाप्त होने के बाद विवाद हुआ है. किसी निजी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद हुआ है कार्यक्रम व पार्टी से इसका कोई लेना-देला नहीं है.
ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बंगला खिलाड़ियों को दिया डेट का ऑफर, तोहफे में मांगी Team India की हार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.