Women Reservation Bill: Kangana Ranaut और Isha Gupta ने नए संसद भवन पहुंचकर महिला आरक्षण बिल पर खुशी जताई.

0

Women’s Reservation Bill: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है. जिसके अनुसार महिलाओं का लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. बिल को मंजूरी मिलने के बाद कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने नए संसद भवन पहुंचकर इस फैसले पर खुशी जताकर इस फैसले का स्वागत किया.

बिल पास होने पर क्या बोली कंगना?

कंगना ने नए संसद भवन में पहुंच कर कहा कि ये एक अद्भुत विचार है ये सब हमारे माननीय पीएम मोदी और इस सरकार के महिलाओं के उत्थान के प्रति उनकी विचारशीलता की वजह से है. वहीं कंगना ने अपने एक्स पर लिखा था कि हम सभी एक नये युग के गवाह बन रहे हैं अपना टाइम आ गया है ये लड़कियों का समय है, युवा महिलाओं का समय है, आप अनवॉन्टेड नही हैं अब आपका अवमूल्यन नहीं होगा, ये बुजुर्ग महिलाओं का समय है और नई दुनिया में आपका वेलकम है, हमारे सपनों के भारत में आप सभी का स्वागत है.

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं

ईशा गुप्ता भी संसद भवन पहुंची

कंगना के अलावा एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी संसद भवन में पहुंची थी. बता दें कि इसपर बात करते हुए कहा कि ये एक खूबसूरत काम है जो पीएम मोदी ने किया है. साथ में यह बहुत ही प्रगतिशील विचार है. यह आरक्षण बिल महिलाओं को समान अधिकार देगा जिस वजह से हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है. वहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इसका वादा किया और इसे अब इसे पूरा भी कर दिया.

ये भी पढ़ें-INDIA गठबंधन पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, कहा- भाड़ में जाएं! हिंदू वोट खोने के डर से हमें नहीं बुलाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.