Mulayam Singh का जिक्र आते ही भड़क गईं बहू Dimple Yadav, निशिकांत दुबे को लिया आड़े हाथों

0

Dimple Yadav on Women Reservation Bill: केंद्र सरकार के द्वारा बुलाया गया विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण बिल पास हो गया. इस बिल के पास होने से पहले सत्ता पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. इस दौरान बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने महिला आरक्षण का जिक्र करते हुए दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को लेकर ऐसा कुछ बोल दिया की, जिसे सुनकर सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) भड़क उठीं और उन्होंने सदन में ही दोबारा मुलायम सिंह का जिक्र नहीं करने की नसीहत दे डाली.

दरअसल, बीजेपी के सासंद निशिकांत दुबे ने महिला आरक्षण को लेकर विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा. इस बीच उन्होंने मुलायम सिंह यादव का नाम लिए बिना कहा कि, इनकी भावना आप समझिए कैसी है, महिलाओं के बारे में ये किया सोचते हैं, ये लोग सोचते हैं, अब नहीं रहे…इसी सदन के सदस्य थे.. इनके पार्टी के बड़े नेता थे… वो बोलते थे, कि सदन में परकटी महिलाएं आ जाएंगी. क्या महिलाओं के लिए इस तरह की बातें करनी चाहिए.

डिंपल यादव ने दी नसीहत

बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने जब ये बातें बोली तो डिंपल यादव मुस्कुरा रही थी, लेकिन कुछ ही देर में उनकी भावना बदल गई. इसके बाद जब डिंपल यादव की महिला आरक्षण को पर बोलने की बारी आई तो पहले उन्होंने पार्टी की बात रखी, इसके बाद वो निशिकांत दुबे को नहीं भूलीं और उन्होंने आखिर में सभापति महोदय को संबोधित करते हुए कह दिया कि, निशिकांत दुबे ने कहा था कि वो महिलाओं का दर्द समझते हैं तो वो पिछड़े वर्ग की महिलाओं का भी दर्द भी समझना चाहिए. सभापति मेरा अनुरोध है कि आप माननीय सदस्य को कहे कि वो किसी भी सदस्य का नाम जो सदन में मौजूद नहीं हैं उनका नाम का उपयोग न लिया जाए.

ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह

महिला आरक्षण पर क्या बोलीं डिंपल 

बता दें कि समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने महिला आरक्षण पर बोली, हमारी पार्टी की हमेशा से मांग रही हैं कि पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए. इसमें उन्हें महिलाओं को भी आरक्षण दिया जाए. सांसद डिंपल ने पूछा कि लोकसभा और विधानसभा में तो ये लागू होगा, लेकिन हम ये पूछना चाहते हैं कि राज्यसभा और विधानपरिषद में भी ये लागू होगा या नहीं.

उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार को अब महिलाओं की याद आ गई है. डिंपल ने पूछा कि जनगणना कब होगी..क्या यह सरकार जातिगत जनगणना कराएगी या नहीं. परिसीमन कब कराएगी, जिसके आधार पर ही महिलाओं को आरक्षण मिलेगा.

ये भी पढ़ें-  मैं छोटे गांव से हूंइसलिए…”महिला आरक्षण बिल पर Shehnaaz Gill ने दिया बड़ा बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.