KBC में जीतने वाली MP की महिला तहसीलदार ने दिया इस्तीफा, अधिकारियों पर लगाया अनदेखी का आरोप

0

Sheopur Tehsildar Resigns: कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपए जीतने वाली मध्य प्रदेश की महिला तहसीलदार ने अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने अधिकारियों पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीनियर होने के बाद भी जानबूझकर उन्हें पिछले पांच साल से लूपलाइन में रखा जा रहा है. जिससे मजबूर होकर मैने अपना इस्तीफा सौंपा है।

महिला तहसीलदार ने दिया इस्तीफा

श्योपुर जिले की महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने अपने पद से इस्तीफा सौप दिया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सीनियर तहसीलदार है. इसके बावजूद उन्हें पिछले पांच साल से निचे में रखा जा रहा है, पहले निर्वाचन शाखा में और अब भू-अभिलेख में उन्हें लगातार रखा जा रहा है. जबकि मेरे जूनियर नायब तहसीलदारों और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को तहसीलदार का प्रभार देकर, मुझे अपमानित किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में मै मानसिक रूप से परेशान हूं और खुद को अपमानित महसूस कर रही हूं. अमिता सिंह का कहना है कि नए कलेक्टर संजय कुमार को भी पत्र लिखा, उनसे न्याय की उम्मीद थी. परंतु कुछ अधिकारियों के बहकावे में आकर उन्होंने ने भी न्याय नहीं किया।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!

KBC में जीते थे 50 लाख रुपए

श्योपुर में पोस्टेड तहसीलदार अमिता सिंह लगातार सुर्खियों में बनी रही हैं. KBC में मेगा स्टार अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठकर 50 लाख रुपए जीते थे. इसके बाद से देश भर में अमिता सिंह की एक अलग पहचान बन गई थी. अमिता सिंह भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा मुखर रही हैं. इस वजह से भी वे हमेशा सुर्खियों में बनी रहीं, लेकिन पिछले 5 साल से अमिता सिंह खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.