ठंड को देखते हुए दिल्ली में बढ़ी स्कूल की छुट्टियां, जानें कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

0

Winter vacation extended in Delhi school: बढ़ते ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने जानकारी देते हुए बताया की ठंड को देखते हुए स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. पूरे देश समेत दिल्ली में ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है. अपको बता दें ये छुट्टी केवल (Winter vacation extended in Delhi school) नर्सरी से लेकर 5वीं कक्षा तक के बच्चो के लिए दी गई है.

आतिशी ने दी जानकारी

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी. आतिशी ने बताया कि ठंड को देखते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा 5वीं तक के बच्चो की छुट्टी 5 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा “दिल्ली में ठंड की स्थिति को देखते हुए क्लास नर्सरी से लेकर 5वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले और 5 दिन तक बंद रहेंगे” बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- इस अनुभवी खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़कर बढ़ाई चयनकर्ताओं की टेंशन, हो रही है जमकर तारीफ

पहले 10 जनवरी तक बढ़ी थी छुट्टी

बता दें कि पिछले शनिवार को ही दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने छुट्टी कि जानकारी देते हुए बताया था कि ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूल 10 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगे. हालाकि कुछ समय बाद ही दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने इस सूचना में बदलाव की बात कही थी. वहीं इसके बाद निदेशालय ने बयान जारी कर कहा कि छुट्टी से जुड़े अपडेट जल्द ही लोगो तक साझा किए जायेंगे.

मौसम विभाग ने क्या कहा 

बता दें दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का गहरा प्रकोप है. पहाड़ी इलाके जहां बर्फ की चादर ओढ़ रहें हैं तो वहीं दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश जैसे राज्य घने कोहरे में डूबे हुए हैं. वहीं इन राज्यों में तापमान लगातार गिर रहा है. अगर मौसम विभाग की माने तो कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप ऐसे ही रहेगा.

ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड के साथ कार में नजर आईं Sara Tendulkar, कातिलाना लुक देख फैंस हुए दंग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.