28 नवंबर से शुरू होगा UP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

0

UP Assembly: उत्तर प्रदेश देश की सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है. वहां  विधानसभा (UP Assembly) का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. यह शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान योगी सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. आज अयोध्या में इसे लेकर कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. सीएम योगी इसकी अध्यक्षता करेंगे.

सीएम योगी का अयोध्या दौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ आज (9 नवंबर) को अयोध्या में मौजूद रहेंगे और वे 11 नवंबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम योगी सुबह रामकथा पार्क पहुंचेंगे, वहां वे अपने मंत्रिमंडल के साथ हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वह रामलला का भी दर्शन करेंगे. इसके बाद सीएम योगी कैबिनेट की बैठक करेंगे, जिसमें शीतकालीन सत्र को बुलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी. जानकारी के अनुसार योगी कैबिनेट की बैठक में शीतकालीन सत्र बुलाने संबंधी प्रस्ताव के साथ ही कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिन पर मुहर लग सकती है. वहीं इन विकास कार्यों में तेजी के साथ महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं. जिसके लिए धनराशि की व्यवस्था शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के जरिए की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिवाली को लेकर Delhi Metro ने जारी की गाइडलाइंस, रात में इतने बजे तक ही चलेंगी ट्रेनें

कैबिनेट विस्तार पर चर्चा

योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच ये कैबिनेट बैठक और भी महत्वपूर्ण हो गई है. इससे पहले सीएम योगी ने मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद, देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और मुजफ्फरनगर के शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन को अनुमती दी जा सकती है. इनके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की जा सकती हैं. आज होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- ICC Rankings से छिनी Babar की बादशाहत, Shubman Gill बने वनडे क्रिकेट के नए PRINCE

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.