4 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी

0

Parliament Winter Session 2023: लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद का शीतकालीन सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार (9 नवंबर) को आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में कुल 15 बैठकें होगी. उन्होंने आगे लिखा कि अमृत ​​काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा का इंतजार है.

इन विधेयकों पर हो सकता है चर्चा

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में कई विधेयकों पर चर्चा हो सकता है. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक पर चर्चा होने की संभावना लगाई जा रही है. दरअसल इस विधेयक में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों का दर्जा कैबिनेट सचिव के बराबर करने का प्रावधान है. गौरतलब है कि अब तक उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर का दर्जा मिलता है. वहीं विपक्षी दलों ने इस विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि संस्थाओं पर सरकार कब्जा करना चाहती है.

ये भी पढ़ें- ‘उसको CM बनाना मेरी बेवकूफी”, Nitish Kumar के फिर बिगड़े बोल Jitan Ram Manjhi पर दिया विवादित बयान

कब होता है शीतकालीन सत्र?

बता दें कि इस सत्र में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे आरोपों के मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट भी सदन में पेश की जाएगी. बता दें कि आम तौर पर संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाता है. परंतु इस बार पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिसंबर में शुरू किया जा रहा है. वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आने के अगले दिन ही सत्र को शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Telangana चुनाव प्रचार के दौरान गाड़ी की छत से गिरे BRS नेता KT Rama Rao, रोड शो के दौरान हुआ हादसा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.