Winter Parliament Session: 4 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 19 विधेयकों और 2 वित्तीय विषयों पर होगी चर्चा

0

Winter Parliament Session: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक की. जहां उन्होंने विपक्षी दलों से कहा कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन सदन का माहौल खराब न हो इसके लिए विपक्ष को जिम्मेदार होना होगा. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा. इससे पहले राजनीतिक दलों के नेताओं ने शीतकालीन सत्र (Winter Parliament Session) के एजेंडे में पुराने आपराधिक कानूनों, महंगाई, जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ और मणिपुर में बदलाव के लिए लाए जा रहे तीन विधेयकों के अंग्रेजी नामों पर चर्चा की मांग की.

19 विधेयक और दो वित्तीय मदों पर विचार

संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि सरकार रचनात्मक चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है. जोशी ने आगे कहा कि इस शीतकालीन सत्र में 19 विधेयक और दो वित्तीय मामले पर विचार किया जाएगा. बता दें कि शनिवार को हुई इस विशेष बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी, तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता फौजिया खान शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- सीरीज का चौथा मैच जीत Team India ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, Pakistan टीम को छोड़ा पीछे

4 दिसंबर से होगी सत्र की शुरुआत

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा जिसमें 15 बैठकें होंगी. इस सत्र में प्रमुख विधेयकों के मसौदों पर चर्चा होने की उम्मीद है, जिनमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों को बदलने वाले तीन विधेयक भी शामिल हैं. वहीं ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले पर लोकसभा समिति की रिपोर्ट भी सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में पेश करने के लिए सूचीबद्ध है. जिसमें टीएमसी नेत्री महुआ मोइत्रा को सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है.

ये भी पढ़ें- World Cup में लगाया रनों का अंबार फिर भी IPL 2024 Auction में नहीं बिकेगा ये खिलाड़ी, दिया बड़ा बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.