Lok Sabha में हंगामे के बीच 33 विपक्षी सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित, स्पीकर ने लिया फैसला

0

Winter Parliament Session: लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच स्पीकर ने सोमवार को 33 सांसदों को निलंबित कर दिया. निलंबित सांसदों में ए राजा, कल्याण बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं। शुक्रवार को भी हंगामे के कारण 13 सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था. दो दिन के ब्रेक के बाद आज जब सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई तो उम्मीद थी कि कामकाज सुचारु रूप से चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका. संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष आज भी हंगामा करता रहा. जिसके चलते अध्यक्ष को ये फैसला उठाना पड़ा.

33 सांसदों को सदन से निलंबित

निलंबित सांसदों की सूची में कल्याण बनर्जी, ए राजा, दयानिधि मारन, अपरूप पोद्दार, प्रसून बनर्जी, ईटी मोहम्मद बशीर, जी सेल्वम, अन्नादुरई, टी सुमति, अधीर रंजन चौधरी, के नवस्कामी, के रविरास्वामी, प्रेम चंद्रन, शताब्दी रॉय, सौगत रॉय, असिथ कुमार, कौशलेंद्र कुमार, एंटो एंटनी, पल्ली मनिकम, प्रतिभा मंडल, काकोली घोष, सुनील मंडल, के मुरली धरन, अमर शेर शामिल हैं. बता दें कि बार-बार समझाने के बाद भी जब विपक्षी सांसद नहीं माने तो लोकसभा अध्यक्ष ने ये कार्रवाई की. इस मामले अब तक कुल 46 लोकसभा सांसदों को पूरे सत्र (Winter Parliament Session) के लिए निलंबित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- पूर्व CDS मनोज नरवणे ने चीन को दिया दो टूक जवाब, कहा, 16 जून की तारीख नहीं भूलेंगे Xi Jinping

विपक्ष की क्या है मांग?

गौरतलब है कि विपक्षी सांसद मांग कर रहे हैं कि गृह मंत्री सदन में आएं और सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सरकार का पक्ष रखें. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी 13 दिसंबर को संसद में सुरक्षा चूक के बाद गृह मंत्री से बयान मांगा था. ऐसे में दोनों सदनों में गृह मंत्री के बयान की एक ही मांग है. वहीं सरकार ने इस मांग को अब तक स्वीकार नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- ‘समय का पहिया घूम गया है…’ PM Modi ने वाराणसी में गिनाईं अपने कार्यकाल की उपलब्धियां

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.