14 विपक्षी सांसद की शीतकालीन सत्र से छुट्टी, संसद पर हुए हमले पर कार्यवाही की कर रहे थे मांग

0

Winter Parliament Session: 14 विपक्षी सांसदों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र (Winter Parliament Session) से निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई लोकसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों की घोर अवहेलना करने पर की गई है. इससे पहले लोकसभा ने कांग्रेस के पांच सदस्यों को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया था. इसके बाद विपक्षी दलों के नौ और सदस्यों को निलंबित कर दिया गया.

इन 14 सांसदों को किया निलंबित

निलंबित सांसदों के नाम टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, डीन कुरियाकोस, एस जोथिमणि, राम्या हरिदास, बेनी बहनान, वीके श्रीकंदन, मोहम्मद जावेद, पीआर नटराजन, कनिमोझी करुणानिधि, के सुब्रमण्यम, एसआर पार्थिबन, एस वेंकटेशन और मनिकम टैगोर का नाम शामिल है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सदन में अध्यक्ष की अवज्ञा करने पर टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस जोथिमनी, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस के निलंबित करने की मांग की.  जिस पर सदन की अध्यक्षता कर रहे बी महताब ने जोशी के प्रस्ताव को अनुमति दी.

ये भी पढ़ें- Shri Krishna Janmabhoomi मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, शाही ईदगाह के सर्वे को मंजूरी

संसद पर हुए हमले पर मचा हंगामा

बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर जोशी ने कहा कि स्पीकर ओम बिरला ने उच्च स्तरीय जांच के लिए गृह सचिव को पत्र लिखा है जांच शुरू हो चुकी है. इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. बता दें कि इससे कुछ घंटे पहले ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन को सदन में दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. अब ये सांसद सत्र की आगे की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए डेब्यू इनिंग में चमकी Satheesh Shubha, Jemimah Rodrigues, जड़े हैरतअंगेज अर्धशतक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.