Winter News: बर्फ की चादर ओढ़ कर रहने वाले कश्मीर में इस बार मामला कुछ अलग ही दिख रहा है. उत्तर भारत के कई इलाकों में जहां कड़ाके की ठंड पर रहीं हैं, वहीं कश्मीर जो कि अपने बर्फबारी के लिए प्रसिद्ध हैं वहां बर्फ का नाम भी नहीं दिख रहा है. वहीं ऐसा सिर्फ कश्मीर ही नही हिमाचल में भी देखने को मिला वहां भी अब तक बर्फबारी का नाम नहीं है. बर्फ के आगोश में रहने वाला गुलमर्ग भी सुखा पड़ा है.
बुकिंग हो रही कैंसल
वहीं पर्यटकों के लिए ये काफी निराश वाली बात है. दरअसल पर्यटक इस ठंड के मौसम में कश्मीर की वादियों में बर्फ का मज़ा लेने जातें हैं. लेकिन इस बार ये चिंता का विष्य बन गया है. इसके साथ ही प्रकृति के नजरिए से भी देखें तो ये काफी परेशान करने वाली बात है. वहीं पहाड़ों पर बर्फ का मज़ा उठाने वाली पर्यटकों को इस बार केवल निराशा हाथ लग रही है. वहीं इसका असर टूरिज्म पर भी पड़ा है. दरअसल बर्फबारी न होने के कारण भरी मात्रा में पर्यटक अपना बुकिंग कैंसल कर रहें हैं
ये भी पढ़ें:- America में भी Ram Mandir को लेकर जश्न की खास तैयारी, भारतीय प्रवासी निकालेंगे कार रैली
हिमाचल और उत्तराखंड का हाल बुरा
वहीं न सिर्फ कश्मीर बल्कि हिमाचल और उत्तराखंड में भी बुरा हाल है. यहां भी बर्फबारी न के बराबर हुई. जहां एक और पर्यटक ठंड में बर्फबारी का इंतजार करते हैं ऐसे में उन्हें निराश होना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग की माने तो इसके पीछे की वजह शुष्क सर्दी है. साथ ही आने वाले वक्त में इससे निजात मिलना भी मुश्किल है. वहीं सबसे ज्यादा निराश गुलमर्ग ने किया. इस बार गुलमर्ग में ना के बराबर बर्फ पड़ी.
ये भी पढ़ें:- Animal Movie हो गई बेहद सस्ती, बस इतने रुपए में देख सकेंगे थिएटर में मूवी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.