क्या बारिश में धुल जाएगा भारत-विंडीज टी20 का पहला मैच? जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल!

0

IND vs WI T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन की ओर बढ़ गई है. जहां उसे 3 अगस्त यानी कल से पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI T20I) का पहला मैच खेलना है. यह मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाना है, ऐसे में खबर आ रही है कि मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. आइए जानते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मैच का मौसम कैसा रहने वाला है और पिच पर किसे फायदा मिलेगा.

पहले टी20 मैच पर बारिश का साया!

दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा. जहां दोनों टीमों ने वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अगस्त को त्रिनिदाद में शुरुआत में मौसम अच्छा रहेगा, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरेगा, बारिश की 50 फीसदी संभावना है.

कैसी है ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच

पिच की बात करें तो आपको बता दें कि ब्रायन लारा स्टेडियम में एक टी20 और 3 महिला वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 160 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 147 है.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- ‘न तो NDA के साथ, न ही I.N.D.I.A के साथ’

टी20 मैच के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ , ओशेन थॉमस.

ये भी पढ़ें:  सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.