क्या वर्ल्डकप से पहले नंबर 4 की समस्या सुलझा पाएगी टीम इंडिया, 10 खिलाड़ियों को आजमाया गया

0

आगामी एकदिवसीय विश्वकप शुरू होने में महज कुछ ही महीनों का वक्त बाकी हैं, लेकिन टीम इंडिया नंबर 4 के चक्कर से बाहर नहीं निकल पाई है। 2011 में भारतीय सरजमीं पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया 2015 में ऑस्ट्रेलिया तो 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। फिलहाल, टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वे तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृखंला में 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया को तीसरे मैच में हार का डर भी सता रहा होगा। क्योंकि विराट कोहली व रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में भारत को दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

विश्वकप से पहले टीम इंडिया खेलेगी 10 मुकाबले

भारतीय टीम विश्वकप की शुरूआत से पहले कुल 10 वनडे मैच खेलेगी। जिसमें से एशिया कप के मुकाबलों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के विरूध्द घरेलू वनडे सीरीज भी शामिल है। इन मैचों के दौरान कप्तान व टीम मैनेजमैंट के पास ओपनिंग जोड़ी में रोहित का जोड़ीदार फिट करने का भी मौका है।

ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट

नंबर 4 पर आजमाए गए 10 खिलाड़ी

2020 से लेकर अब तक चौथे नंबर के खिलाड़ी की स्लॉट को भरने के लिए टीम इंडिया ने अब तक 10 खिलाड़ियों को आजमाया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के एक्सीडेंट होने के बाद से 4 नबंर पर लगातार प्रयोग किए जा रहे हैं। गौरतलब है, कि विश्वकप तक ऋषभ पंत टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया को विश्वकप के लिए 4 नबंर की खाली स्लॉट को भरना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi

इन खिलाड़ियो को आजमाया गया

श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, मनीष पांडे, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें: Team India के आरोप से आहत हुईं बांग्लादेशी कप्तान Nigar Sultana, बोलीं- जीते नहीं तो अंपायरिंग खराब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.