क्या Israel-Palestine युद्ध को सुलझाने आगे आएगा Russia? राष्ट्रपति Putin का अहम बयान आया सामने
Israel-Palestine War: पूरा विश्व इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध की वजह से दो फाड़ में बंट रहा है. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस लड़ाई को लेकर बयान दिया है. रुसी राष्ट्रपति ने कहा कि हमास ने इजरायल पर जो हमले किए वो क्रूर था. परंतु इजरायल भी अब उसी की तरह क्रूर हमले किए जा रहा है. दरअसल यूक्रेन के साथ युद्ध की शुरूआत के बाद व्लादिमीर पुतिन पहली बार देश से बाहर गए हैं. उन्होंने किर्गिस्तान की राजधानी में पत्रकारों से कहा कि रूस को इस बात का इल्म है कि मिडिल ईस्ट में क्या हो रहा है. इजरायल ने गाजा इलाके की घेराबंदी कर दी है. इजरायल लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है.
पुतिन ने क्या कहा?
रुसी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि इजरायल बड़े पैमाने पर और काफी क्रूर तरीकों से हमास का जवाब दे रहा है. पुतिन ने कहा गाजा पर हो रहे हमलों को लेकर अमेरिका में चर्चाएं चल रही है. वहां बात चल रही है कि गाजा की घेराबंदी द्वितीय विश्व युद्ध में लेनिनग्राद (अब सेंट पीटर्सबर्ग) की घेराबंदी जैसी है. व्लादिमीर पुतिन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे नजरिए से ये अस्वीकार्य है. 20 लाख से अधिक लोग गाजा में रहते हैं. ये सभी लोग हमास का समर्थन नहीं करते हैं, मगर सब को भुगतना होगा, जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- ShahRukh की बेटी ने हॉट ड्रेस से मचाई खलबली, Suhana Khan ने लिखा All Smiles
क्या रूस इजरायल-हमास युद्ध को सुलझाने को आएगा आगे?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि जाहिर है ये किसी के लिए स्वीकार कर पाना आसान नहीं है. परंतु हाल में चल रहे इस जंग को बातचीत के माध्यम से रोकना होगा. वहीं उन्होंने ये भी कहा की हम (रूस) मदद कर सकते हैं क्योंकि हमारा दोनों पक्षों के साथ संबंध हैं. उन्होंने कहा था कि गाजा में इजरायली हमले से “बिल्कुल अस्वीकार्य” संख्या में नागरिक हताहत होंगे. रूस और इजराइल के बीच संबंध पारंपरिक रूप से मजबूत रहे हैं. परंतु यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की रेखा खिंच गई.
ये भी पढ़ें- RBI ने Bajaj Finance, RBL बैंक और Union Bank Of India पर सख्त कार्रवाई, लगाया तगड़ा वित्तीय जुर्माना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.