Rishi Sunak On Khalistan: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने खालिस्तानी समर्थकों की गतिविधियों पर भारत में बढ़ती चिंताओं पर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक कट्टरवाद से निपटने के लिए ब्रिटेन भारत सरकार के साथ में मिलकर काम कर रहा है. वहीं न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में सुनक ने कहा कि ब्रिटेन में कट्टरवाद का कोई भी रूप स्वीकार्य नहीं है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने यह भी कहा कि 2023 भारत के लिए बड़ा साल है.
ऋषि सुनक ने क्या कहा?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि पीएम मोदी से मेरी मुलाकात में वैश्विक चुनौतियों के बारे में और इनसे निपटने में ब्रिटेन और भारत की भूमिका के बारे में बात करने का अवसर मिलेगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनकें प्रधानमंत्री बनने पर भारतीय लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त थी. ब्रिटेन-भारत संबंधों को जो चीज असल में अद्वितीय बनाती है, वह हमारे देशों के बीच लिविंग ब्रिज है, जिसमें ब्रिटेन में 16 लाख प्रवासी भारतीय शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: अफगानिस्तान की हार पर दिग्गजों ने किया ट्वीट, बताया कहां हुई सबसे बड़ी गलती?
अध्यक्षता के लिए भारत सबसे सही देश
जी20 बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के पैमाने और असाधारण सफलताओं का मतलब है कि जी20 की अध्यक्षता के लिए यह सबसे सही देश है. वहीं उन्होनें यह भी कहा की यूके निश्चित रूप से एक सफल जी20 शिखर सम्मेलन को प्राप्त करने मे भारत के प्रयासों का समर्थन करने के लिए यहां पर है.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने बोल्डनेस से की सारी हदें पार, शरीर छोड़कर कपड़े से ढका मुंह, देखें Photos
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.