पेट्रोल-डीजल से मिलेगा छुटकारा, PM Modi ने लॉन्च किया अंतराष्ट्रीय जैव ईंधन गठबंधन
G-20 Summit in India PM Narendra Modi launched Global Biofuels Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 समिट में शनिवार को ग्लोबल बायोफ्यूल्स गठबंधन का आगाज किया है. उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी मौजूद थे.
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी देश फ्यूल ब्लेंडिंग के क्षेत्र में अच्छा काम करे, यहीं समय की मांग है. उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रस्ताव रखा कि पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग को ग्लोबल स्तर पर 20 फीसदी तक ले जाने के लिए पहल की जाए. एनर्जी की सप्लाई बनी रहे और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे इसके लिए ब्लेंडिंग मिक्स निकालने का काम करना चाहिए.
#WATCH | G-20 in India: PM Narendra Modi launches 'Global Biofuels Alliance' in the presence of US President Joe Biden, President of Brazil Luiz Inacio, President of Argentina, Alberto Fernández and Prime Minister of Italy Giorgia Meloni. pic.twitter.com/fPpm77ONax
— ANI (@ANI) September 9, 2023
क्या है जैव ईंधन एलायंस का उद्देश्य?
दरअसल अंतराष्ट्रीय बायोफ्यूल गठबंधन का उद्देश्य जैव ईंधन का इस्तेमाल बढ़ाना है. इससे जैव ईंधन मार्केट को मजबूती प्रदान होगी. वहीं कारोबार सुविधाजनक होगा और तकनीकी सहायता प्रदान करने पर जोर दिया जाएगा.
बता दें कि जैव ईंधन का मतलब प्राकृतिक ईंधनों से है, जो पेड़-पौधों, अनाज, शैवाल और फूड वेस्ट से मिलता है. इसमें कार्बन का मात्रा कम होता है, अगर इसका इस्तेमाल बढ़ता है तो विश्व में पेट्रोल-डीजल जैसे पारंपरिक ईंधनों पर निर्भरता कम होगी और पर्यावरण का बचाव भी हो सकेगा.
ये भी पढ़ें- G-20 समिट को लेकर Rahul का सरकार पर हमला, कहा- ‘मेहमानों से कुत्तों और गरीबों को छुपा रही सरकार’
पहली बार कब इस्तेमाल हुआ था जैव ईंधन
बता दें कि पहली बार1890 में जैव ईंधन का प्रयोग हुआ था. उस समय जर्मनी के मैकेनिकल इंजीनियर रुडॉल्फ डीजल ने खेती करने के लिए इंजन बनाया था, जिसमें उन्होंने तेल का प्रयोग किया था. वहीं उनके नाम पर ही ईंधन का नाम डीजल रखा गया. गौरतलब है कि विश्व में सबसे अधिक एथेनॉल अमेरिका और ब्राजील में बनाया जाता है. वहीं बायोडीजल बनाने में यूरोप अव्वल स्थान पर है. अमेरिका और इंडोनेशिया दूसरे और तीसरे स्थान पर आते हैं.
ये भी पढ़ें- Neymar के सिर सजा बेस्ट फुटबॉलर का ताज, पेले को पछाड़ ब्राजील के लिए दागे सबसे ज्यादा गोल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.