Ashish Nehra: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच को बदलने को लेकर चर्चा हो रही है. इस रेस में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. मौजूदा समय में आशीष नेहरा आईपीएल फ्रेंचाइज़ी गुजरात टाइटंस के कोच की भूमिका में दिखाई दिए थे. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने अपने पहले सीजन में ही खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद इस सीजन यानी 2023 में गुजरात की टीम फाइनल तक पहुंची.
बता दें कि फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रेक्ट नवंबर में खत्म हो जाएगा. वहीं, द्रविड़ अपना कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. इसी वजह से नेहरा को कोच बनने की कवायद चल रही हैं. लेकिन एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार नेहरा भारत के कोच बनने में इच्छा नहीं दिखा रहे हैं. इसका कारण यह कि नेहरा का गुजरात टाइटंस के साथ 2025 के आखिर तक कॉन्ट्रेक्ट है.
तीनों फार्मेट के अलग अलग हो कोच
बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,“अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है तो द्रविड़ अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. क्योंकि वह अपना कार्यकाल को अच्छे नोट पर खत्म करना चाहेंगे. लेकिन यदि आप मुझसे पूछेंगे, वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई को हर फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच के बारे में सोचना चाहिए. बीसीसीआई को द्रविड़ से रेड बॉल के कोच के रूप में जारी रखने के लिए बोलना चाहिए.
रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ को मिली थी ज़िम्मेदारी
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था. टीम इंडिया 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो गया था. जिसके बाद 2021 में राहुल द्रविड़ को ये ज़िम्मेदारी दी गई.
ये भी पढ़ें- 8 साल बाद IPL 2024 में दिखेंगे Mitchell Starc, बताया क्यों नहीं लिया इतने सालों तक हिस्सा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.