क्यों Taj Mahal को नुकसान नहीं पहुंचा पाती यमुना की बाढ़? जानिए इसके पीछे का रहस्य

0

Taj Mahal Agra: आज ताजमहल दुनिया के सबसे बड़े पर्यटन स्थलों में से एक है, लेकिन बाढ़ और बारिश का कहर इस समय इसे अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रहा है. आलम ये है कि यमुना का पानी ताज महल की दीवारों तक पहुंच गया है. बता दें कि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है, लेकिन एक बार भी बिल्डिंग को कुछ नुकसान हुआ है. क्या सचमुच ताज महल कभी नहीं डूब सकता? आखिर क्यों यमुना नदी ताजमहल का कुछ नहीं बिगाड़ पाती? आइये बताते हैं इसके पीछे की अंदरूनी कहानी.

कभी नहीं डूब सकता आगरा का ताजमहल

यमुना नदी में अक्सर उफान आने से ताजमहल को कई बार खतरा हुआ है, जिसमें नदी का पानी ताज की दीवार से टकरा चुका है, लेकिन इससे ताजमहल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दरअसल, इसके पीछे इसको बनाने वाले शाहजहां और ताज की बुनियाद को माना जाता है. बता दें कि ताजमहल की नींव में महोगनी और आबनूस लकड़ी का उपयोग से डाली गयी है. जो न तो भीगती हैं और न ही खराब होती हैं. वहीँ कहते हैं यहां नदी के किनारे 42 कुएं बनवाए गए हैं जो नदी के वेग को धीमा कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, PFI-मुजाहिदीन से ‘INDIA’ गठबंधन की तुलना पर दिया करारा जवाब

एक्सपर्ट्स ने भी ताज की खासियत  

वैज्ञानिक इस बात की पुष्टि करते हैं कि ताजमहल की नींव विशेष रूप से डिज़ाइन की गई है. शाहजहां के दरबारी इतिहासकार अब्दुल हामिद लाहौरी की मानें तो पादशाहनामा में इसका जिक्र मौजूद है. बता दें ये पहला ऐसा मौका नहीं ताज इससे पहले भी कई बार बाढ़ का सामना कर चुका है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारियों के मुताबिक, 1978 और 2010 में भी नदी में ऐसे ही उफान आए थे. तब यमुना का जल स्तर 508 फीट तक बढ़ गया था, पानी स्मारक के बेसमेंट के 22 कमरों में घुस गया था लेकिन ताजमहल को कोई खतरा नहीं पहुंचा था. एक्सपर्ट्स ने इसका श्रेय शाहजहां के समय की इंजीनियरिंग को दिया था, जिसने ताज की सुरक्षा को मजबूती से संभाला.

ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिरचीनी सैनिक भी देते हैं सम्मानजानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.