‘जातीय जनगणना से क्यों डरती है मोदी सरकार’, Rahul Gandhi ने PM पर बोला जोरदार हमला

0

Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ विधनसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के तखतपुर विकासखण्ड में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला और योजना का शुभारंभ किया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं यहां जैसे ही आया मेरे हाथ में रिमोट कंट्रोल दिया गया, कहा गया कि आप बटन दबाइए और मेरे बटन दबाते ही एक-दो सेकेंड में हजारों करोड़ रुपए गरीब और जरूरतमंद हितग्राहियों के बैंक खातों में पहुंच गए. आगे उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार जानबूझकर जातीय जनगणना नहीं करा रही है. वो लोग नहीं चाहते है की आप सभी को आपका हक मिले.

जातिगत जनगणना समय की मांग

दरअसल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना हिंदुस्तान का एक्सरे है. जिससे पता लग जाएगा कि देश में पिछड़ा, आदिवासी और सामान्य वर्ग से कितने लोग आते हैं. आगे उन्होंने कहा कि एक बार यह आंकड़ा सबके सामने आ जाएगा तो देश में सबको आगे साथ लेकर चला जाएगा. राहुल ने कहा कि अगर महिलाओं को भागीदारी देनी है, सबको भागीदारी देनी है तो जातिगत जनगणना करानी जरुरी है. वहीं उन्होंने कहा कि आप सभी यहां आए और अपना कीमती समय दिया इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हमारी सरकार गरीबों की, आदिवासियों, पिछड़ों वर्ग की सरकार है और उनके लिए कार्य करती है.

ये भी पढ़ें- JCB पर सवार होकर ससुराल पहुंचीं Rakhi Sawant, लोगों ने लिखा- पागल हो गई है

चुनाव से पहले का वादा पूरा किया

बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि पिछली चुनाव के समय हमने आपसे छत्तीसगढ़ की नींव को मजबूत करने वाले वादे किए थे. हमने किसानो का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ और 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी का वादा हमने किया था और उस वादे को पूरा किया है. आगे उन्होंने कहा कि भूमिहीन मजदूरों को 7000 हजार रुपए प्रतिमाह हमने देना शुरू किया, स्वास्थ्य के लिए 70 लाख परिवारों को हमने 5 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा दी. राज्य में 42 हजार नई भर्तियां निकाला और बेरोजगार युवाओं को हर माह बेरोजगारी भत्ता भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भारत ने Pannu के खिलाफ तैयार किया नया डोजियर, लिखा- इंडिया को कई टुकड़ों में तोड़ना चाहते हैं आतंकी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.