Shivraj का नाम लेने में क्यों आती है शर्म’, MP में Priyanka Gandhi ने पूछे PM Modi से तीखे सवाल

0

Priyanka Gandhi : मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को प्रदेश के धार में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया.

कांग्रेस की सरकार बनाने को बोला

प्रियंका ने जनता से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान भी किया. रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि इन दिनों मोदी जी मध्य प्रदेश आकर भी शिवराज सिंह का नाम नहीं लेते, उनको अपने मुख्य मंत्री का नाम लेने में शर्म आ रही है. पीएम अपने 50 मिनट के भाषण में 50 बार कांग्रेस का नाम लेते हैं. उनसे आग्रह है कि इतनी बार विकास का ही नाम ले लिया करें.
महिला आरक्षण बिल ( नारी शक्ति वंदन विधेयक) को प्रियंका गांधी ने धोखा बताया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि महिला आरक्षण महिलाओं का अधिकार है. बीजेपी सरकार महिलाओं पर कोई एहसान नहीं कर रही.

ये भी पढ़ें- ENG VS NZ Preview: डिफेंडिंग चैंपियन England के सामने New Zealand, देखें मैच की ड्रीम इलेवन और अहम आंकड़ें

कांग्रेस के काम का किया जिक्र

रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया. उन्होंने 2018 से 2020 के बीच 15 महीने तक चली कांग्रेस की सरकार के कार्यों का याद दिलाया. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस के 15 महीने की सरकार के कामकाज को याद करिए और वोट करिए. इस साल के अंत में मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-  चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.