महीने भर से जंतर-मंतर पर पहलवानों का आंदोलन चल रहा था लेकिन केंद्र की मौजूदा सरकार, खेल मंत्रालय और भारतीय कुश्ती संघ निष्क्रिय बन तमाशा देख रहा है। अभी तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तो दूर एफआईआर करना भी ज़रूरी नहीं समझा गया। आपको बता दें कि महिला पहलवानों के बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप हैं। आपको बता दें कि इन्हीं आरोपों पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह भी यह बयान देते आ रहे हैं कि उन्होंने कुछ नहीं किया है और ना ही उनकी कोई गलती है, उनपर फिज़ूल के इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं।
कुछ ही देर पहले एक बार बृजभूषण सिंह ने इन सारे आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि कौन क्या कह रहा है मेरा उससे कोई मतलब नहीं, मेरा जो कुछ भी होगा पुलिस की जांच से होगा। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह यही नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि एक भी आरोप साबित हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा। बृजभूषण ने पहलवानों के लिए कहा कि इनकी शर्तें भाषा लगातार बदल रही हैं।