मुख्यमंत्री बनाने पर फंसा पेंच, BJP खेमे में सियासी गर्मी, पार्टी ने तीनों राज्यों में भेजे 3 पर्यवेक्षक

0

Who Will Become CM: तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी खेमे में सियासी गर्मी देखने को मिल रही है. नतीजों के पांच दिन बाद भी पार्टी इस गठजोड़ में लगी है कि मुख्यमंत्री किसे चुना जाए. इसी कड़ी में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर दी है.

भाजपा ने राज्य में भेजे 3 पर्यवेक्षक

भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण, आशा लाकड़ा को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम का चयन किया गया है. ये पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे. बीजेपी आलाकमान की मंजूरी के बाद रविवार तक नामों का ऐलान किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- RBI का ऐलान, ब्याज दरों में बदलाव नहीं, जानें आपकी EMI पर क्या होगा असर?

5 में से 3 राज्यों में भाजपा की जीत

गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को भारी जीत मिली है. इन राज्यों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने हिंदी बेल्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. पीएम मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व के दम पर पार्टी ने तीनों राज्यों में जीत हासिल की. ऐसे में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा चुनना है.

ये भी पढ़ें- India Vs South Africa: डरबन पहुंची टीम इंडिया, होटल में हुआ जोरदार स्वागत; ये रही दोनों टीमें और शेड्यूल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.